प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। नैनी, झूंसी और फाफामऊ में तीन नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) बनाए जाएंगे। शहर के विस्तारित क्षेत्रों को नए प्लांटों से जोड़ा जाएगा। तीनों प्लांट में नालों का पानी साफ करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। प्लांट बनाने के लिए जल निगम की ग्रामीण इकाई ने शहर के विस्तारित क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है। नए प्लांटों में तीन गुना अधिक पानी साफ कर गंगा-यमुना में बहाया जाएगा। शहर में पहले से संचालित प्लांटों में बीओडी 30 मिलीग्राम प्रति लीटर तक शोधित किया जा रहा है। प्रस्तावित प्लांटों में बीओडी 10 मिलीग्राम प्रति लीटर तक शोधित किया जाएगा। इससे गंगा का निर्मल बनाने में मदद मिलेगी। अब एनजीटी ने भी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में बीओडी 10 मिलीग्राम प्रति लीटर तक पानी शोधित करने का आदेश जारी कर दिया ह...