अमित पडलिया। नैनीताल, दिसम्बर 27 -- खेत में मवेशियों के लिए चारा काटते समय गुलदार ने नैनीताल के ब्लॉक धारी के गांव तल्ली दीनी निवासी महिला को हमला कर मार डाला। महिला की पहचान 35 वर्षीय हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह के रूप में हुई। उसका शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में मिला। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को महिला घर के पास मवेशियों के लिए चारा काट रही थी। वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। महिला का शोर सुन परिजन लाठी-डंडे लेकर शोर मचाते हुए उसकी तरफ दौड़े। तब तक गुलदार हेमा को घसीटता हुआ जंगल की तरफ ले गया। परिजनों ने इसकी सूचना लोगों, वन विभाग और पुलिस को दी। सर्च अभियान के दौरान घर से करीब चार किलोमीटर दूर हेमा का शव मिला। घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। एसडीएम धारी अंशुल भट्ट ने बताया कि टी...