मथुरा, नवम्बर 26 -- लोहा पीटकर औजार बनाने का काम करने वाली गरीब मजदूर नैना ने रास्ते में मिले पर्स को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। इसमें 18 हजार रुपये, एक आर्टिफिशियल गले का हार एवं एटीएम कार्ड था। सभी उसकी प्रशंसा कर रहे हैं। लकी लुहार की पत्नी नैना अपने बच्चों की दवाई लेने बाजना गई थीं। रास्ते में उन्हें एक लेडीज पर्स मिला। काफी देर इंतजार के बाद जब कोई इसे लेने नहीं आया, तो नैना पर्स लेकर नौहझील वापस आई। पर्स लौटाने के लिए नैना एवं लकी ने पड़ोसी हर्ष चौधरी की मदद ली। हर्ष चौधरी ने बैंक से एटीएम कार्ड की जानकारी निकालकर मालिक को पर्स लौटाने में मदद की। पर्स की डिटेल चेक करने के बाद पता चला कि यह डौली देवी के पति संतोष, निवासी घसियागढ़ी बाजना का था। सही मालिक को पर्स लौटाने पर नैना को एक हजार रुपये इनाम भी दिया। लोकतंत्र सेनानी य...