बागेश्वर, मई 29 -- कांडा। श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है। रावतसेरा महादेव मंदिर व फेणीनाग मंदिर कपूरी से ढोल नगाड़ों के कलशयात्रा निकाला। गिरीश चंद्र जोशी ने कथा के महत्व के बारे में बताया। मुख्य यजमान की भूमिका में नदंन सिंह रौतेला मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खाती, सचिव हरीश डसीला, कोषाध्यक्ष नदंन रौतेला, उपाध्यक्ष गोविंद डिगारी,अनिल मेहरा क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील रावत प्रशासक रावतसेरा रविन्द्र रावत,सुमन रावत कमला राठौर धनवती राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...