नैनीताल, नवम्बर 24 -- नैनीताल l नैनीताल में मंदिर माला मिशन योजना के तहत नैना देवी मंदिर सौंदर्यकरण का कार्य जारी है l लोनिवि ने मन्दिर के समीप प्रांगण कार्य शुरू किया l लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि मंदिर माला मिशन योजना के तहत पंत पार्क से मंदिर तक सौंदर्यकरण कार्य किया जाना है l जिसके तहत पंत पार्क में गेट निर्माण, पंत पार्क से गुरुद्वारे तक सौंदर्यकरण और दुकान शिफ्ट करने का कार्य पूरा है चुका है l जिसके बाद अब नैना देवी मंदिर सौंदर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है l जिसमें मंदिर के समीप प्रांगण कार्य पत्थर लगाने शुरू कर दिया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...