किशनगंज, नवम्बर 20 -- दिघलबैंक (किशनगंज)। एक संवाददाता। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के नैनभिट्ठा गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब घर से लापता हुए 13 दिन के नवजात बालक का शव पुआल के ढेर से बरामद किया गया। शिशु के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे पुलिस भी यह मानकर चल रही है उसकी निर्मम हत्या की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की दोपहर नैनभिट्ठा निवासी बिमल कुमार गणेश का नवजात शिशु घर के आंगन में पालना में सो रहा था। दोपहर करीब 12 बजे परिवार की महिलाएं रसोई व अन्य कार्यों में व्यस्त थीं। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को पालने से उठा लिया। कुछ देर बाद जब मां बच्चे को दूध पिलाने पहुंची, तो पालना खाली मिला। परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेक...