सीवान, अप्रैल 30 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के नैनपुरा गांव स्थित श्री वैष्णों माता के मंदिर के प्रागंण में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा मंगलवार को निकाली गई। कलश यात्रा में 21 सौ महिलाओं तथा युवावतियों ने भाग लिया। यात्रा यज्ञ स्थल नैनपुरा से घोड़गहिया, इलामद्दीपुर, नौरंगा होते हुए सकरा पोखरा पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने काशी से पहुंचे विद्वानों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना के बाद कलश में जलभरी कर वापस यज्ञ मंडप लाकर स्थापित किया। मंगलवार को शुरू हुआ यह महायज्ञ 7 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह मंडप पूजन तथा शाम 3 बजे से आचार्यों द्वारा स्वाहकार किया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन त्रिपाठी उर्फ छोटू बाबा ने कहा कि इस गांव में पिछले आठ वर्षों से चलता आ रहा है, जो यज्ञ का आयोजन जगत कल्याण के...