सिद्धार्थ, अप्रैल 25 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पैथोलॉजी फर्जीवाड़े में सीएमओ के यहां संबद्ध वार्ड ब्वॉय चर्चा में शीर्षक से 22 अप्रैल के अंक में प्रकाशित खबर पर एक्शन हो गया है। नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) कार्य में सहयोग के लिए संबद्ध वार्ड व्बॉय सुभाष चंद्र शर्मा को हटा दिया गया है। इनकी जगह पर दूसरे कर्मी को संबद्ध किया गया है। वार्ड ब्वॉय के कार्य क्षेत्र में सीएमओ ने यह परिवर्तिन डीएम की सख्ती के बाद किया है। दरअसल, जनपद में नैदानिक स्थापना के तत्कालीन जिम्मेदारों ने नियमों को ताक पर रख कूटरचित दस्तावेज पर आधा दर्जन पैथोलॉजी का पंजीकरण किया है। यह खुलासा दो सदस्यीय जांच टीम की आख्या में हुआ है। इसी पटल पर कार्य सहयोग के लिए संबद्ध उस्का बाजार क्षेत्र के पीएचसी सेमरहना में तैनात सुभाष चंद शर्मा पर पंजीकर...