बदायूं, मई 16 -- क्षेत्र के गांव नैथुआ के प्राथमिक विद्यालय के पास लंबे समय से नाले का निर्माण होने के कारण मुख्य सड़क पर हर समय दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे ग्रामीणों को इधर से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कई बार ग्राम प्रधान एवं सचिव से मांग की गई है। मगर किसी ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। साथ ही यहां सफाई कर्मचारी द्वारा नियमित सफाई भी नहीं कराई जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चे फिसल कर गिर भी जाते है। जिससे उनकी स्कूल की ड्रेस भी खराब हो जाती है। डीएम से शीघ्र जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...