रुडकी, फरवरी 25 -- धनौरी के महाविद्यालय में मंगलवार को गणित विभाग की ओर से शिक्षा के मूल्य पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में भावनात्मक ज्ञान, शांतिपूर्ण जीवन और नैतिकता को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन मूल्य और शिक्षा हमारे व्यक्तिगत विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की संयोजिका और गणित विभाग की प्रभारी डॉ. प्रियंका शर्मा ने बताया जीवन मूल्य शिक्षा से दैनिक जीवन में कौशल, व्यक्तित्व के सभी दौरों को समझा जा सकता है। इसके माध्यम से छात्र जिम्मेदारी, अच्छी या बुरी दिशा में जीवन का महत्व और लोकतांत्रिक तरीके से जीवन यापन एवं संस्कृति को समझ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...