सीतापुर, नवम्बर 10 -- बिसवां, संवाददाता। गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल द्वारा आयोजित नैतिक शिक्षा परीक्षा में बीएनएसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिले में प्रथम स्थान लाकर परचम फहराया है। विद्यालय की छात्रा दिव्यांशिका वर्मा ने जिले में सर्वाधिक अंक लाकर अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। इसके साथ ही गौरिका श्रीवास्तव, गौरी श्रीवास्तव, सृष्टि यादव, प्रांजल यादव, शाह उमाम, अदिति श्रीवास्तव तथा अंकिता वर्मा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या फ्रांसिस्का गिल को कुशल मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रबंधक अमर मेहरोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...