गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। कविनगर स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में चल रहे नैतिक शिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। शिविर में करीब ढाई सौ बच्चों और 70 महिलाओं ने हिस्सा लिया। दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि शिविर के आखिरी दिन बच्चों को विशेष पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए। समापन समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने स्तुतियां और भजन सुनाए। कार्यक्रम में अध्यापिकाओं के साथ कार्यकर्ता भूपेंद्र जैन, राजू, तेज प्रताप जैन, नरेंद्र जैन, सौरभ जैन, संदीप जैन आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अशोक गोयल, जम्मू प्रसाद जैन, डीके जैन, विनय जैन, अजय विजय जैन, अरविंद जैन, रमेश जैन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...