रामगढ़, अगस्त 2 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल भुइयांडीह में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करना था। यह आयोजन विद्यालय के सह-पाठ्यचर्या गतिविधि (सीसीए) के दौरान किया गया। जिसमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता रखा गया। कक्षा छठी से 11वीं के बच्चों के बीच कला और शिल्प निर्माण में राखी मेकिंग प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर भिन्न-भिन्न चरित्रों की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रस्तुतियां दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि स्वतंत्रता सेनानियों की परिधान में दिखे। वहीं कुछ बच्चे सैनिकों के रूप में तो क...