बागेश्वर, अक्टूबर 7 -- भराड़ी में बाराही देवी रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और आदर्शों को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है। भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य के प्रति निष्ठा का संदेश मिलता है। अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने सभी से शांतिपूर्ण ढंग से रामलीला मंचन का आनंद उठाने की अपील की। कमेटी के अध्यक्ष हडसन ऐठानी ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर ओम प्रकाश ऐठानी, गिरीश जोशी, मनोहर राम्र गिरीश चंद्र मिश्रा, दीवान सिंह ऐठानी, उमेद ऐठानी,डॉ. हरीश ऐठानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...