बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- नैतिक मूल्यों के साथ बच्चों में अनुशासन जरूरी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के उषा पब्लिक स्कूल में बुधवार को विशेष शिविर लगाया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राकेश कुमार अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशेष सत्र में डॉ कुमार ने विद्यार्थियों में शुरू से ही नैतिक मूल्यों के साथ उसमें अनुशासन पर बल दिया। कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है, बच्चे किताबी ज्ञान में काफी आगे रहते हैं, मगर उनमें नैतिक मूल्यों की कमी रहती है। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों तथा अनुशासन के बिना कोई भी अपने जीवन में सफल नहीं हो सकता है। इसके लिए विद्यालय में शिक्षक तथा घर-परिवार में माता-पिता के साथ परिवार के सदस्यों को सजग रहना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...