बलरामपुर, अगस्त 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजन को लेकर गायत्री शक्तिपीठ टीम ने प्रतिनिधियों के साथ जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्यों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपील की गई। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी व व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा, परिव्राजक राजकरन एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सदस्य सुनील कुमार वर्मा ने मंगलवार को एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, मनोविज्ञान के प्रभारी डॉ. सुनील मिश्रा, शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह तथा सीएमएस बालिका डिग्री कॉलेज विशुनापुरा के प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा से मुलाकात की। आगामी सात नवम्बर क...