बागपत, फरवरी 1 -- शहर के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मिस्टर व मिस फेयरवेल को पुरस्कार दिए गए। प्रधानाचार्य अमित चौहान के निर्देशन में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने रैंप वॉक किया। विभिन्न सांस्कृतिक गीतों पर बच्चों ने जमकर नृत्य भी किया। फेयरवेल पार्टी में नैतिक को मिस्टर गेटवे व तानिया को मिस गेटवे चुना गया। इसके साथ ही यश चौहान व अर्जुन को मिस्टर फेयरवेल व कनिष्क व ज्योति को संयुक्त रूप से मिस फेयरवेल चुना गया। मिस्टर व मिस गेटवे और मिस्टर व मिस फेयरवेल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गुरु मंत्र दिए। भविष्य में आने वाली चुनौतियों का किस प्रकार ...