हाथरस, जून 19 -- हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लेबर कालौनी में पढ़ने वाले इटर के छात्र नैतिक दीक्षित ने बार प्रसार भारती आकाशवाणी मथुरा पर काव्य पाठ किया है। उसके काव्य पाठ का प्रसारण 19 जून को होगा। नैतिक कवयित्री मनु दीक्षित का बेटा है तथा शहर के रुई की मंडी का निवासी है। वह काव्य गोष्ठी, दाऊजी मन्दिर में होने वाले मंडलीय कवि सम्मेलन में तथा कई कवि सम्मेलनों में भी काव्य पाठ कर चुका है। बाल कवि नैतिक की इस उपलब्धि पर हाथरस की साहित्यिक संस्थाओं ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...