दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। युवाओं को आत्म-प्रेरणा, समय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में सोमवार को माई भारत लीडरशिप बूटकैंप का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पांडेय ने कहा कि सच्चा नेतृत्व वह है जो आत्मनुशासन से समाज, संस्कृति और देश की सेवा में समर्पित हो। युवा नैतिक जिम्मेदारी को समझें। राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भागीदारी है। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा विवेकपूर्ण निर्णय लें। उसे अवसाद, क्रोध और अतिउत्साह से बचना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा क...