भभुआ, नवम्बर 9 -- चांद। नैतिक जिम्मेदारी के साथ मतदाता मतदान में हिस्सा लें। यह आपका मौलिक अधिकार है। अगर इस दौरान किसी तरह का कोई प्रलोभन देता है या कोई दबाव बनाता है तो उसकी सूचना दें। जांच कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उक्त बातें चांद थाना परिसर में व्यय प्रेक्षक डॉ. प्रशांत रोकड़े ने प्रेस से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि आम लोगों की ताकत मतदान है। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करें। इस बार विधानसभा चुनाव में 75% मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। महदाइच, राजा बाजार, करवंदिया और पतेरी एसएसटी पॉइंट व बूथों का निरीक्षण किया। शहर के लाउडस्पीकर की थमी शोर भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र में रविवार की शाम चुनाव प्रचार थमने के साथ ही लाउडस्पी...