प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (आईईटीई) के संयुक्त तत्वावधान में प्रो. एसएन घोष पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. राजीव त्रिपाठी को प्रतिष्ठित प्रो. एसएन घोष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रो. सुतावने ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग के तेजी से बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए इनके समाज पर भविष्यगत योगदान को रेखांकित किया। वहीं प्रो. राजीव त्रिपाठी ने रेडियो सिग्नल और दूरसंचार प्रौद्योगिकी में हो रहे नवाचारों को रेखांकित करते ह...