पूर्णिया, अप्रैल 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पहलगाम अटैक पर क्षोभ जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा पहलगाम की घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की 24वीं बड़ी घटना है। हमारे निहत्थे देशवासियों पर अटैक होता है और प्रधानमंत्री बोलते हैं धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी पूरी तरह सुरक्षित हो गया। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा जब रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री होते थे तो रेल दुर्घटना के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। विमान दुर्घटना के बाद माधवराव सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया था। उसी प्रकार गृह मंत्री को भी नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए। यह उनकी बड़प्पन की बात होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ जो भी एक्शन करें ...