हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की और से शहर और ग्रामीण परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से कार्यकर्ताओं को स्कूलों में नोनीहालों को दाखिला कराया जाने से पहले नैतिकता और व्यवहारिक ज्ञान देने के बारे में बताया गया। बाल परियोजना अधिकारी शहर किरण जोशी ने बताया कि समय-समय पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से कार्यकर्ताओं को विशेष कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि सेमिनार में 57 कार्यकत्रियां प्रतिभाग कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...