जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने शुक्रवार को 33वां जेआरडी टाटा ऑरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स का आयोजन टाटा ऑडिटोरियम में किया। इस वर्ष ऑरेशन के मुख्य वक्ता के रूप में वैश्विक स्तर पर बिजनेस एथिक्स के क्षेत्र में वैश्विक पहचान रखने वाले वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के प्रेसिडेंट डॉ. संजय प्रधान उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पूछा कि बिजनेस और नैतिकता परस्पर विरोधी हैं या पूरक। साथ ही स्पष्ट किया कि नैतिकता किसी भी सफल व्यवसाय की गति को रोकती नहीं, बल्कि उसकी सबसे मजबूत नींव होती है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और एक्सएलआरआई जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के परिचय सत्र से हुई। चेयरपर्सन डॉ. (फादर) जोसेफ मैथ्यू एसजे ने बताया कि यह फाउंडेशन 1991 से जेआरडी टाटा की सोच और जेसुइट वैल्यूज के अनुरूप नैतिक व्यावसायि...