अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- सद्दरपुर, संवाददाता। कॉलेज ऑफ नर्सिंग महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर के आडिटोरियम में लीगल और एथिकल इश्यूज इन नर्सिंग विषय पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीन डॉ मुकेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आई क्लेमेंट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ मुकेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि रोगी की देखभाल केवल दया या सेवा का विषय नहीं है, बल्कि यह कानूनी रूप से भी एक जिम्मेदारी है। हर नर्स को यह समझना चाहिए कि रोगी की गोपनीयता, सूचित, सहमति और उपचार के दौरान की गई प्रत्येक प्रक्रिया का एक लीगल एंगल होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे मेडिकल लॉ और एथिक्स के अध्ययन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। विशिष्ट अतिथि डॉ आई क्लेमेंट ने नर्सिंग में एथिकल औ...