उत्तरकाशी, दिसम्बर 4 -- मोरी तहसील मुख्यालय से 11 किमी. की दूरी पर स्थित नैटवाड़ बाजार में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संकरी सड़क पर खड़े आड़े तिरछे वाहनों के कारण यहां हर दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इससे सांकरी एवं हरकीदून घाटी की सैर करने पाहुंच रहे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र में स्थित हरकीदून, केदारकांठा, देव क्यार बुग्याल, भराड़सर की सैर करने के लिए हर वर्ष दिसम्बर माह में पर्यटक जखोल, सांकरी, सौड़, सिदरी, कोटगांव, ढाटमीटर, गंगाड औसला गांव में बने होम स्टे में कैंप करने के लिए पहुंचते हैं। जिसके लिए उन्हें पहले मोरी ओर इसके बाद नैटवाड़ होते हुए सांकरी से गंतव्य तक पहुंचते हैं। लेकिन नैटवाड़ बाजार में पहुंचते ही उन्हें जाम की समस्या से जूझना पडता है।...