दरभंगा, मई 24 -- दरभंगा। वर्ष 1938 में स्थापित शहर के सीएम कॉलेज को राष्ट्रीय मान्यता एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया है। इस ग्रेडिंग की घोषणा से कॉलेज परिवार में जश्न का माहौल है। विगत 14 एवं 15 मई को नैक पीयर टीम ने इस कॉलेज का ऑनलाइन विजिट किया था। इस दो दिवसीय निरीक्षण के आधार पर कॉलेज को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला है। यह जानकारी प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने दी है। प्रो. अहमद ने कहा कि यह इस कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों और विवि प्रशासन, विशेष रूप से कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि नैक टीम ने कॉलेज के प्रशासनिक मामलों और ऑनलाइन विधि से पठन-पाठन की गुणवत्ता की समीक्षा की। इसकी रिकॉर्डिंग और अन्य कागजी साक्ष्यों के आधार पर विशेषज्ञों ने कहा कि...