मुंगेर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय इन दिनों राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता अब अकादमिक और प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है। कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग मानकों के अनुरूप कार्यों की समीक्षा और दस्तावेजीकरण कर रहे हैं। नैक को लेकर कैंपस और कॉलेज स्तर पर साफ-सफाई, छात्र-हित के कार्यक्रम, रिसर्च गतिविधियों का संकलन, डिजिटलाइजेशन, पुस्तकालय एवं लैब की सुदृढ़ता जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नैक टीम के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए विभागाध्यक्षों और प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्तर पर समुचित तैयारी सुनिश्चित करें। कु...