मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में नैक मूल्यांकन के लिए हर विभाग से शिक्षकों और विभागाध्यक्षों की कमेटी बनायी गई है। टीम की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसे विभागाध्यक्षों को भेज भी दिया गया है। विभागाध्यक्षों की सहमति से हर विभाग से सदस्य बनाये गये हैं। विवि के आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. नवेदुल हक का कहना है कि ये सदस्य विभागों के दस्तावेजों को अपडेट करेंगे ताकि इसे नैक की पोर्टल पर चढ़ाया जा सके। नैक की तैयारी के लिए कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने आईक्यूएसी को पुनर्गठित किया है। आईक्यूएसी में भी कई शिक्षकों को सदस्य के तौर पर रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...