पटना, जुलाई 14 -- राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) की मान्यता दिलाने में सहायता के लिए राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में सहायता सेल गठित होगा। सोमवार को राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की चतुर्थ बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने की। बैठक में तय हुआ कि सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के नामांकन समेत शिक्षकों का आंकड़ा 15 अगस्त तक सामर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद में कोषांग गठित की जाएगी। इस कोषांग से सामर्थ पोर्टल पर आंकड़ा अपलोड करने में आने वाली परेशानी दूर की जाएगी। बैठक में पाया गया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सामर्थ पोर्टल पर आं...