प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम पुनः बैठक करेगी। यह बैठक 13 अक्तूबर, सोमवार को होगी। इस दौरान सभी शिक्षण एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने सभी विभागों, केंद्रों, कार्यालयों और अनुभागों को साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन और आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी 9 अक्तूबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। विभागाध्यक्षों और समन्वयकों को 11 व 12 अक्तूबर (शनिवार और रविवार) को भी विभाग खुले रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने स्वच्छ, हरित और कचरा-मुक्त वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया है। इससे पहले 28, 29 और 30 मई को नैक टीम ने विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया था। सूत्रों के अनुसार प्रशासन 'ए प्लस प्लस ग्रेड पाने की दिशा में प्रयासरत है। इ...