लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (नैक) पीयर टीम के विजिट को लेकर बैठक की गई। जिसमें कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने नैक टीम के सामने दिए जाने वाले प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी क्राइटेरिया को अच्छी तरह से तैयार कर लिया जाए। ताकि नैक पीयर टीम के सामने प्रस्तुतिकरण में आसानी हो। कहा कि हर बिंदु को बारीकी से प्रस्तुत किया जाए। कुलपति ने कहा कि पीयर टीम को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया जाए। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, नैक समन्वयक प्रो. वंदना सहगल, आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल, कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एकेटीय...