लखीसराय, फरवरी 27 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित बीएनएम कॉलेज में नैक टीम के द्वारा दूसरे चरण का दो दिवसीय मुल्यांकन 24-25 फरवरी को किया गया। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) पीर की टीम में तीन सदस्यीय दल डा. दामोदर मिश्रा, डा. राधारमण पांडेय और डा. लिम्बागौड़ सैद्गर शामिल रहे। जिन्होंने कॉलेज का दो दिनों तक विधिवित और बिंदुवार निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज के शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही छात्र-छात्राओं के बहुआयामी विकास के लिए उपलब्ध सुविधाओं में शामिल स्वयं लैब, ऑटोमेटेड लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, जिम, हेल्थ सेंटर, वाई-फाई, आईसीटी लैब, आरओ वाटर, कैंटीन, पार्किंग समेत आऊटडोर और इनडोर गेम की सुविधाओं का भी गहन जांच किया गया। जिसमें टीम के सदस्य काफी संतुष्ट दिखे। सीमित संसाधनों के बीच कॉलेज में उपलब्ध शैक्षणिक वातावरण और स...