प्रयागराज, मई 28 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने दूसरे दिन बुधवार को 15 से अधिक विभागों और केंद्रों का निरीक्षण किया। विज्ञान संकाय के जेके इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। छात्रों को मिल रही सुविधाओं और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के फूड टेक्नोलॉजी विभाग में पुरा छात्रों से वार्ता की। कुछ पुरा छात्रों ने जब कहा कि संस्थान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है तो नैक टीम के सदस्यों ने सवाल किया कि उन्होंने संस्थान को क्या दिया। पूछा कि अगर पुरा छात्र संस्थान की आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे। टीम ने नॉर्थ हॉल में एकेडमिक व एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों के साथ बैठक भी की। गृह विज्ञान विभाग में बनाए गए क्रेच सेंटर का दौरा किया, ...