वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का सोमवार से तीन दिनों तक नैक टीम मूल्यांकन करेगी। सात प्रमुख बिंदुओं के आधार पर पठन-पाठन की गुणवत्ता परखी जाएगी। फरवरी और मई महीने में नैक टीम का दौरा टलने के बाद तीसरी बार नैक टीम के आने का कार्यक्रम बना है। मूल्यांकन के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूर्व में गठित की गई 15 समितियों के माध्यम से विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर लिया गया है। साफ सफाई के साथ ही परिसर की साज सज्जा भी की गई है। विभिन्न प्रकार के फ्लैक्स भी परिसर में लगाए गए हैं। इन फ्लैक्सों पर विश्वविद्यालय के कुछ विशिष्ट पूर्व छात्रों की तस्वीरें उनकी उपलब्धियां भी दर्शायीं गई हैं। रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारीलाल शर्मा के नेतृत्व...