रांची, फरवरी 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड में गुरुवार से तीन दिवसीय नैक टीम का निरीक्षण शुरू हुआ। टीम में सात सदस्य हैं। टीम का स्वागत पारंपरिक आदिवासी तरीके से हुआ। सीयूजे के एनसीसी, एनएसएस तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने नैक टीम के समक्ष विश्वविद्यालय की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद नैक समिति के सदस्यों ने कुल तीन टीम बनाकर विश्वविद्यालय के सभी संकायों तथा विभागों का दौरा किया। सभी संकायों के डीन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से संकाय के शोध, शैक्षणिक, रोजगार एवं शिक्षकेत्तर गतिविधियों की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने सभी विभाग के विद्यार्थियों से भी बात की। लैब, पाठ्यक्रम, कक्षा, परीक्षा आदि के संबंध में विद्यार्थियों का फीडबैक भी लिया। निरीक्षण...