लखनऊ, जून 30 -- डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में एक ग्रेड मिलने ने संतुष्ट नहीं है। विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में मिले अंको का आकलन करना शुरू कर दिया और नैक में रिव्यू करने तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने एकेटीयू को मूल्यांक के बाद ए ग्रेड दिया है। नैक पीयर टीम 17 जून को विश्वविद्यालय आयी थीं। तीन दिन के निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद एकेटीयू को 3.25 सीजीपीए के साथ ए ग्रेड दी गई है। विश्वविद्यालय के लिए ये खुशी की बात है कि पहली बार हुए नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड मिली हैं लेकिन साथ ही विश्वविद्यालय इस ग्रेड से पूरी तरह खुश नहीं और बेहतर उम्मीद थी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने मन मना लिया है कि नैक में ग्रेड समीक्षा के लिए आवेदन किया जाएगा और इसके लिए नैक से मिली ग्रेड ...