कुशीनगर, अक्टूबर 7 -- कुशीनगर। आंधी-बारिश के चलते सोहसा विद्युत उपकेंद्र के नैकाछपरा फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में शनिवार से सोमवार देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। विद्युत निगम के कर्मचारी आंधी-बारिश से गांवों में टूटे पोल और तारों को ठीक करने में जुटे रहे। इस फीडर से महुई बुजुर्ग, नरकटिया, नैकाछपरा, अमरपुर, लौंगरापुर, भरवलिया, परसौना बुजुर्ग, बेदौली महुआडीह आदि गांवों में सोमवार को देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। उपभोक्ता महंथ यादव, जितेंद्र सिंह, घनश्याम मद्धेशिया, ब्रजेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, इश्तियाक अहमद, टिंकल पांडेय, जितेंद्र सिंह आदि का कहना था कि शनिवार से ही नैका छपरा फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप है। तीन दिन से आपूर्ति नहीं मिलने से इन्वर्टर, मोबाइल सब बंद पड़े हैं। घरों में लगी टंकी...