गंगापार, नवम्बर 17 -- मिशन शक्ति के अंतर्गत सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो में सोमवार को विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा नैंसी शुक्ला एक दिन की प्रधानाचार्या बनीं। इस मौके पर उसने अपने पद का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए छात्र-छात्राओं को उचित निर्देश दिए। उसने कहा कि कोई भी सफलता बिना संघर्ष और परिश्रम के संभव नहीं है, ऐसी स्थिति में सभी को कठिन परिश्रम करना चाहिए। एक दिन के लिए सफल प्रधानाचार्या बनी नैंसी शुक्ला को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...