नई दिल्ली, मई 20 -- नैंसी त्यागी का कान 2025 का लुक विवाद में आ गया है। बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन का कहना है कि नैंसी का दावा झूठ है कि उन्होंने कान के लिए अपनी ड्रेस डिजाइन की। उन्होंने यह ड्रेस मुंबई के एक स्टोर से खरीदी है। इतना ही नहीं नेहा भसीन ने अपनी एक फोटो भी लगाई है जिसमें वह खुद वैसा आउटफिट पहने हुए हैं। वहीं स्टोर की मालिक ने बताया कि नैंसी ने 25 हजार रुपये में वो ड्रेस कान फिल्म फेस्टिवल के पहले खरीदी थी।नेहा ने दिए ये सबूत नेहा भसीन ने संडे को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लगाया था। इसमें नैंसी और नेहा की तस्वीरें है। नैंसी की फोटो पर नेहा ने लिखा है, यह कोर्सेट काफी जाना-पहचाना लग रहा है। अपनी फोटो पर उन्होंने लिखा है, ये तो एकदम ऐसा है। फोटो में दिख रहा है कि नेहा और नैंसी दोनों के कोर्सेट सिमिलिर हैं। जिनमें क...