कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिश्रपुर डहिया की कक्षा आठ की छात्रा नैंसी को नेवादा का बीडीओ बनाया गया। एक दिन के लिए बीडीओ बनाई गईं नैंसी ने काम की बारीकियों को समझा। नैंसी ने ब्लॉक कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। लेखा-जोखा और दस्तावेजों की जांच की तथा समूह सखियों, ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर गांवों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में सफाई, सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित कराने पर बल दिया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं का अभाव विकास की बाधा है, इसलिए सभी जिम्मेदार अधिकारी इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करें। इस दौरान इंचार्ज...