नैनीताल, मार्च 4 -- नैनीताल, संवाददाता। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट की छात्राओं का चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया है। 240 छात्राएं और 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं का दल कुमाऊं के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक करेगा। गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांचें भी की जाएंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर कुमाऊं नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने पहाड़ी क्षेत्रों और हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने मैदानी क्षेत्रों के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नैंसी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, कॉलेज की प्राचार्या अल्फोंसा मैथ्यू, मुख्य प्रशासक देवतोश आदि ने छात्राओं के दलों को जिम्मेदारियां सौंपी। कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत...