हापुड़, अगस्त 2 -- नेह नीड़ परिसर में शुक्रवार को तीन नव निर्मित भवनों साधक आवास, प्रज्ञा मंडप और गौ सदन का भव्य लोकार्पण समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया, अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक व मानस मर्मज्ञ श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज , अरविंद औझा एवं स्वामी जीवन ऋषि महाराज ने विधिवत रूप से भवनों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की भूमिका नेह नीड़ के संस्थापक कन्हैया ने प्रस्तुत की। उन्होंने अपने संबोधन में नेह नीड़ के उद्देश्यों, विकास यात्रा और समाजसेवा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बताया कि यह संस्थान सेवा, संस्कार और शिक्षा के त्रिसूत्रीय लक्ष्य के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रहा है। इसी अवसर पर 6 दिवसीय बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का भी शुभारंभ किया गया...