औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटा गांव में रास्ते को लेकर मंगलवार को हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में पांच लोग घायल हुए जिनमें एक वृद्ध दंपति भी शामिल हैं। घायलों में इम्तियाज मियां, उनकी पत्नी साहिब खातून, बहू सलमा खातून, बेटी मुस्तरी खातून और दूसरे पक्ष से मो. इलियास शामिल हैं। इम्तियाज ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उनके परिवार पर हमला किया। परिवार वालों ने बताया कि उनका एक बच्चा खाना लेकर जा रहा था तभी पड़ोसियों ने उसे रास्ते में रोक लिया। इसी बात पर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई। उन्होंने कहा कि विवादित रास्ते का इस्तेमाल उनका परिवार पहले से करता आ रहा है लेकिन पड़ोसी इसे अपनी जमीन बता रहे हैं। घायलों में से कुछ का इलाज सदर अस्पताल में चल ...