लखनऊ, मई 6 -- लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने हजरतगंज थाने में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चुनौती दी है। नेहा सिंह राठौर की याचिका पर मंगलवार को न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए समय दिए जाने की मांग की गई। न्यायालय ने इसे स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तिथि नियत की है। उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर निर्ममता से हमला कर जानें ली थीं। हमले के बाद नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया में विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। इसे लेकर अभय सिंह निर्भीक नाम के कवि ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज थाने में दो समुदायों के बीच में वैमनस्यता उत्पन्न करने व आईटी एक्ट के धाराओं में एफआईआर दर्ज क...