नई दिल्ली, जनवरी 7 -- अमेरिका ने भारतीय छात्रों को सख्त चेतावनी जारी की है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को बड़ी राहत दी है। बिहार में ज्वेलरी दुकानों ने सुरक्षा के नाम पर चेहरा ढकने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी है, जिससे राजनीतिक बवाल मच गया है। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां फिर बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बिहार की सियासत में दिलचस्प मोड़ आ गया है। तेज प्रताप यादव ने NDA नेताओं भी को मकर संक्रांति के दही-चूड़ा भोज का न्योता दिया है। पढ़ें आज की बड़ी खबरें....अमेरिका ने भारतीय छात्रों को दी सख्त चेतावनी भारत और अमेरिका के संबंधों में हाल के महीनों में कुछ तनाव देखने को मिला है। इस बीच, अमेरिकी दूतावास ने भारत में पढ़ने वाले छात्रों को चेतावनी दी है कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर स्टूडेंट वीजा...