वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 30 -- लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर और एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मुकदमे की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने नेहा के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के संबंध में वादी और कवि अभय प्रताप सिंह के बयान दर्ज कर लिए हैं। उनसे एक्स पोस्ट का स्क्रिन शॉट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। उधर, हसनगंज पुलिस एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ भी साक्ष्य जुटा रही है। जांच में साइबर क्राइम सेल को भी लगाया गया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा राठौर के एक्स फालोअर और उनके हैंडल से जुड़े पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हैंडलर्स का भी ब्योरा जटाया जा रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट पर कमेंट और री-पोस्ट आदि की स्कैनिंग भी की जा रही है। साइबर क्राइम सेल पूर्व में पोस्ट में...