पटना, जून 3 -- मशहूर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह निष्ठा के एक स्टेज शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक नौजवान दर्शक बदतमीजी से उन पर रुपये उड़ा रहा है। इससे असहज हो गईं नेहा सिंह निष्ठा ने गाना रोक दिया और लड़के को कलाकारों का सम्मान करने की नसीहत दी। इसके बाद भी लड़का बहस करते हुए दोबारा नोटों की बरसात करने लगा, जिससे गुस्सा हो गईं नेहा ने तभी गाने की शर्त रख दी जब उस लड़के को स्टेज से हटाया जाए। फिर कार्यक्रम में मौजूद रहे लोग उस लड़के को स्टेज के किनारे ले गए और तब जाकर नेहा ने दोबारा गाना शुरू किया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि नेहा सिंह निष्ठा के स्टेज शो का ये वीडियो बक्सर जिला के राजपुर गांव का है, जहां एक आदमी ने गृह प्रवेश के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। नेहा सिंह निष्ठा इस कार्यक्रम में नर्तकिय...