नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल। डीएसबी परीसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की नेहा बिनवाल में पीएचडी की अंतिम मौखिक दी। बुधवार को डीएसबी परिसर में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें एक्सपर्ट के रूप में डॉ. एकेएस रावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एनबीआरआई लखनऊ शामिल हुए। नेहा ने 'स्ट्डीज ऑफ फंजीसिडल एंड इनसेक्टिसिडा एक्टिविटी ऑफ सिलेक्टेड ब्रायोफाइट्स इन कुमाऊं हिमालय विषय पर शोध कार्य किया। उन्होंने अपनी पीएचडी महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी की डॉ़ प्राची जोशी और प्रो़ एसडी तिवारी के निर्देशन में पूर्ण की। मौखिक परीक्षा के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो़ ललित तिवारी, प्रो़ नीरजा पांडे, प्रो़ किरण बर्गली, प्रो. सुषमा टम्टा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...