नई दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली के अशोक नगर में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया। 19 साल की एक नेहा को पांच मंजिला इमारत की छत से धक्का देने के दो दिन बाद, पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 26 साल का आरोपी तौफीक-उर-रहमान, को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला है कि तौफीक ने नेहा की हत्या का प्री-प्लान बनाया था।बुर्के में छिपकर की वारदात पुलिस के मुताबिक, तौफीक ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए खास तौर पर बुर्का पहना था, ताकि उसकी पहचान छिप सके। वह रामपुर से दिल्ली इस अपराध को अंजाम देने की नीयत से आया था। वारदात के बाद उसने बुर्के को पास के नाले में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।प्रेम-प्रस्ताव ठुकराने की कीमत पुलिस जांच में सामने आया कि तौफीक और नेहा पिछले तीन सा...